South African cricketer AB de Villiers took to Instagram to welcome the newest addition to his family. He revealed that his wife Danielle had given birth to their first daughter on November 11, 2020, and she has been named Yente de Villiers.
दुनिया के सबसे घातक बल्लेबाज़ों में शुमार, मिस्टर 360 नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स के घर खुशियों ने दस्तक दी है। दरअसल दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक एबी डिविलियर्स तीसरी बार पिता बन गए हैं। डिविलियर्स के घर में एक नन्ही परी का जन्म हुआ है। एबी डिविलियर्स और उनकी पत्नी डेनियल डिविलियर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के साथ एक तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।
#ABdeVilliers #DanielledeVilliers